न जाने अब कब रुकेगी ये आंसुओं कि धारा कब रोऊं कैसे रोऊं किस पर रोऊं खुद पर या खुद की किस्मत पर चाहत है कि आज इतना रोऊं की उसमें तेरी सारी यादों को खोऊं पर ये कहना तो बहुत आसान है और अमल करना उतना ही मुश्किल क्यों नहीं दिखते मेरे ये आंसू उनको जो मेरे लिए सबसे अनमोल हंै जो मेरे सब से करीब हैं जो हमेशा मेरे पास साए की तरह रहते हैं जो मुझे इस धरती पर लाएं हैं क्या दर्द को किसी रूप की जरूरत है क्यों भूल गई है मेरी मां जब बिन बोले उसने मुझे आंचल में छुपाया था जब बिन बोले मुझे एक निवाला खिलाया था जब बिन बोले मेरी ही चोट पर मरहम लगाया था या फिर जब पापा की डांट के बाद अपने पास बुलाया था तब तो दर्द को किसी भी रूप की जरूरत नहीं थी
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteWhy this comment was deleted??? Offfooo its against the ethics.
Deleteबहुत ही उम्दा... दोस्त, शब्दों ने धार पकड़ ली है, लगे रहो!!!
ReplyDeleteआंसू गम के झरते हैं जब, तो रुमाल यादों का हाथ में होता है
ReplyDeleteआंखे सूज जाती हैं जब, तब आईना हकीकत दिखा देता है
@Arun Pandey: Like ;)
ReplyDelete