जिंदगी को बदलना खुद के हाथ है।परिस्थियों से लड़ना खुद के हाथ है।वक्त के भरोसे रहोगे मेरे दोस्त तो आने वाला समय का हश्र भी खुद के हाथ है।समय से पहले लड़ लोगे तोआने वाली खुशियां भी खुद के हाथ है।
फैसलों पर नहीं भविष्य की सोचोअगर तोड़नी है तो प्रथाएं तोड़ो, सपनों को नहींजिंदगी में जरुरी नहीं ताज हर किसी को मिलेहर किसी को तुम पर नाज हो बस इस बात का ख्याल रखना
जिंदगी को बदलना खुद के हाथ है।
ReplyDeleteपरिस्थियों से लड़ना खुद के हाथ है।
वक्त के भरोसे रहोगे मेरे दोस्त
तो आने वाला समय का हश्र भी खुद के हाथ है।
समय से पहले लड़ लोगे तो
आने वाली खुशियां भी खुद के हाथ है।
फैसलों पर नहीं भविष्य की सोचो
ReplyDeleteअगर तोड़नी है तो प्रथाएं तोड़ो, सपनों को नहीं
जिंदगी में जरुरी नहीं ताज हर किसी को मिले
हर किसी को तुम पर नाज हो बस इस बात का ख्याल रखना