स्कूल के दिनों में जब हम पढ़ा करते थे तो हमारे टीचर ने यह बता दिया था कि अच्छी पढाई के लिए स्टूडेंटस् को अपना घर छोड़कर बाहर जाना पड़ता है। उन दिनों यह सोचकर डर लगता था हम कैसे अपने परिवार को अकेला छोड़कर बाहर पढ़ने जाएंगे। आखिर वो समय आ ही गया जब मुझे अपना घर छोड़कर पढ़ाई के लिए दिल्ली आना पढा। आज भी जब मुझे वो दिन याद आता है तो मेरी आंखो में पानी आ जाता है। मम्मी और पापा दोनों भरी आंखों से जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दे रहे थे और भईया स्टेशन के लिए गाड़ी तैयार कर रहा था। श्रीराम कालेज में पढने वाली मानसी को अभी भी अपने फैमली की काफी याद आती है। दिल्ली के होस्टल में रहने वाली इसकी फ्रेन्ड्स ने इस लाईफ को बेहद खूबसूरत कहा,- उसका कहना कि किसी लड़की को गोल्डन पीरियड तो केवल होस्टल लाईफ ही है। यहां पर लड़कियां पढ़ाई के साथ जम कर मस्ती भी करती है।
होस्टल की जिन्दगी में आजादी और जिम्मेंदारियां साथ में चलती है। होस्टल में रहने वाली लड़कियां हम उम्र होती है। सब के मन में अपने सपने होते है और उनको पूरा करने का ख्वाब। जिसने भी अपनी जिन्दगी के कुछ पल होस्टल में बिताये है या बिता रहे है वो इस जिन्दगी को बड़ी ही खूबसूरती के साथ जीते है।
जिन्दगी की पाठशाला
होस्टल लाईफ जिन्दगी का वह पड़ाव होता है जहां लड़कियां पढ़ाई और करियर दोनों पर फोकस करती है। होस्टल में हर लड़की का अलग स्वभाव और अलग जीवन जीने का ढंग होता है। इन सब को आपस में एडजस्ट करना होता है। इस दौरान लड़कियों को कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है, जो उनके अन्दर कॉन्फीडेन्स बढ़ाता है और परेशानियों का मुकाबला करना सिखाता है। ऐसी जगह पर रहने से लड़कियां के अन्दर टीम वर्क की क्वालिटी भी पैदा होती है। जो आज के समय में सफल करियर के लिए के लिए बेहद जरूरी है।
मैनेजमेंट गुरू
लाईफ में पैसा और समय सबसे इम्पोर्टेन्ट है। गर्लस् होस्टल लाईफ में इन दोनों की कमीं कभी कभी बहुत खलती है। होस्टल में कई लड़कियां साथ रहती है, जो आपस में परपंच बनाती है। जैसे कभी खाने कई बुराई तो वार्डेन की, जिसके कारण पढने के लिए समय निकालना उनके लिए मुश्किल होता है। महीनें के आखिर में पैसों की तंगी हमें भी रुलाती है। ऐसे में किस तरह उन्हें मैनेज करना होता है वो सब लड़कियां यहीं सीखती है। मतलब होस्टल में रहने से आप मैनेजमेंट के गुण भी सीख जाते है।
गलत कम्पनी
होस्टल में अच्छी बुरी सभी तरह की लड़कियां होती है। ऐसे में किसी भी नई लड़की के लिए यह पहचान करना बड़ा ही मुश्किल होता है कि उसमें से अच्छी साथी कौन हो सकती है। क्योंकि गलत संगत का असर उसके भविष्य के लिए खतरनाक भी हो सकता है। कुछ लड़कियां ऐसी भी होती है जो घर की बंदिशों को तोड़ कर, यहां जम कर मौजमस्ती करती है लेकिन पढ़ाई कि ओर जरा भी ध्यान नहीं देती है। लेट नाईट पार्टियां में शरीक होना, डिस्कों में थिरकना, बैवजह दोस्तों के साथा घूमना आदि उन्हें पसंद होता है। ऐसे में वो अपने साथ साथ परिवार को भी धोखा देती है जिसका पता उन्हें बाद में चलता है। ऐसी कम्पनी से बचने के लिए लड़कियों को अपने विवेक और बुद्धी से काम लेना चाहिये। लड़कियो के लिए किसी अन्जाने शहर में मौजमस्ती और दोस्ती का एक दायरा जरूर होना चाहिए।
नोकझोंक
एनसीआर में रहने वाली होस्टल गर्लस् अपने आप में काफी खुश है। घर से दूर रहकर भी वो अन्जाने शहर में अपना घर बनाती है, भले ही ये घर उनके लिए थोड़े समय का ही होता है। लेकिन इस दौरान गुजारी सभी बातें और यादों को वो पूरी लाईफ नहीं भूल पाती है।
शशीकला सिंह
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteशशी नई शुरूआत के लिए बहुत-बहुत बधाई, उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में आपकी लेखनी का रसास्वादन निरंतर होता रहेगा...
ReplyDeleteKEEP IT UP DOST...
ALL THE BEST.....
कुछ लोग जीते जी इतिहास रच जाते हैं
ReplyDeleteकुछ लोग मर कर इतिहास बनाते हैं
और कुछ लोग जीते जी मार दिये जाते हैं
फिर इतिहास खुद उनसे बनता हैं
आशा है की आगे भी मुझे असे ही नई पोस्ट पढने को मिलेंगी
आपका ब्लॉग पसंद आया...इस उम्मीद में की आगे भी ऐसे ही रचनाये पड़ने को मिलेंगी
कभी फुर्सत मिले तो नाचीज़ की दहलीज़ पर भी आयें-
बहुत मार्मिक रचना..बहुत सुन्दर...होली की हार्दिक शुभकामनायें!
वास्तविकता उकेरती हैं आप/ धन्यवाद
ReplyDeleteब्लॉग का नाम पढकर प्रभावित हुआ, काम पढकर निराश |
ReplyDeleteआपको ब्लॉग लिखने की सलाह किसने दी?
आपको तो नेटवर्किंग साईट पर होना चाहिए |
आपको बहुत कुछ सीखना अभी बाकि है और अभी से ये फैसला करना छोड़ दीजिये कि कौन सी लड़कियां गलत होती हैं और कौन सी सही |
Best of luck